सड़क हादसे में अधेड़ की मौत…
लखनऊ, । राजधानी के जानकीपुरम विस्तार में सड़क हादसे में अधेड़ की मौत हो गई। जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। रुपेश पुत्र हरिशंकर निवासी मिजार्पुर जानकीपुरम विस्तार ने पुलिस को सूचना दिया कि गुरुवार को समय करीब नौ बजे सुबह मिजार्पुर पुलिया पर मिनी बस के चालक अज्ञात द्वारा के बस को तेजी व लापरवाहीपूर्वक चलाते हुए वादी के चाचा माखनलाल उर्फ रामबाबू को टक्कर मार दिया। जिससे वादी के चाचा माखनलाल उर्फ रामबाबू उम्र करीब 48 वर्ष की मौके पर मृत्यु हो गई। इस सूचना पर थाना जानकीपुरम पुलिस थाना मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…