करंट लगने से युवक की मौत…
नोएडा,। सेक्टर-53 स्थित गिझौड़ गांव में रहने वाले 27 वर्षीय युवक को मंगलवार को उसके घर पर करंट लग गया। परिजनों ने उसे गंभीर हालत में उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां पर उसकी मौत हो गई। थाना प्रभारी ने बताया कि गिझौड़ गांव में रहने वाले जीवन्त मोहांता को मंगलवार की रात उसके घर पर बिजली का करंट लग गया। इससे वह गंभीर रूप से झुलस गया। परिजनों ने उसको गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…