गाजियाबाद बीच एक्सप्रेसवे पर महिला की पिटाई, भीड़ ने महिला को बचाया…

गाजियाबाद बीच एक्सप्रेसवे पर महिला की पिटाई, भीड़ ने महिला को बचाया…

गाजियाबाद, । दिल्ली एनसीआर और मेरठ को जोड़ने वाले हाईटेक एक्सप्रेसवे पर महिलाओं की फाइट देखने को मिली है. दो महिलाओं ने मिलकर एक महिला को जमकर पीटा जिसका वीडियो वायरल हुआ है. मामला दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे का है. जिस महिला को पीटा जा रहा था उसे बचाने के लिए काफी लोग एकत्रित हो गए. इसके बाद महिला को वहां से हटाया जा सका. विवाद किस बात को लेकर हुआ ये अभी तक साफ नहीं हो पाया है. जिस जगह घटना हुई वो गाजियाबाद के दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे का है. यह इलाका इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के शिप्रा पुलिस चौकी के अंतर्गत आता है.

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि सड़क पर काफी भीड़ है. दो महिलाएं एक महिला को बेरहमी से पीट रही है. पिटाई से बेसुध महिला सड़क पर गिरी है. फिर भी पीटाई कर रही दोनों महिलाएं उसे छोड़ने को तौयार नहीं है. वहीं एक चौथी महिला भी है जो सड़क पर गीरी है जौसे तैसे उठकर वो पीट रही महिला को बचाने के लिए जाती है. यह महिला भी उन दो महिलाओं के साथ वाली ही बताई जा रही है. हालांकि अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि लड़ाई क्यों हुई. बताया जा रहा है कि पहले दो महिलाओं के बीच झगड़ा हुआ जिसके बाद कहासुनी मारपीट में बदल गई और फिर एक महिला को बाकी की दो महिलाएं रोड पर गिराकर पीटने लगी. लोगों की भीड़ ने महिलाओं की लड़ाई को रुकवाया और महिला को सड़क से उठाया गया. फिलहाल शिप्रा पुलिस चौकी की टीम इस वीडियो के वायरल होने के बाद जांच में जुटी हुई है.

जानकारी के मुताबिक मामूली विवाद के बाद यह सब कुछ हुआ था लेकिन पुलिस पूरी जांच के बाद ही इस मामले में औपचारिक बयान जारी करेगी. मगर इस बीच वीडियो जमकर वायरल हो रहा है और इस वीडियो पर लोग अलग-अलग तरह की कमेंट कर रहे हैं. क्योंकि वीडियो में दिखाई दे रहा है कि किस तरह से सड़क पर गिरी हुई महिला के बाल खींचे जा रहे हैं. इसके साथ-साथ उसपर थप्पड़ बरसाए जा रहे हैं. वह महिला भी गुस्से में ही नजर आ रही है. अगर यहां पर लोग नहीं होते तो शायद उस महिला को रोड पर घसीटा गया होता. कुल मिलाकर मामला गंभीर है.

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…