वैश्विक दबाव के कारण लुढ़का घरेलू शेयर बाजार…

वैश्विक दबाव के कारण लुढ़का घरेलू शेयर बाजार…

नई दिल्ली, 13 सितंबर। कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में भी आज दबाव बना नजर आ रहा है। आज के कारोबार की शुरुआत भी गिरावट के साथ हुई थी। हालांकि बाजार खुलते ही खरीदारों ने लिवाली का जोर बनाने की कोशिश की।

लेकिन थोड़ी देर बाद ही बिकवाली का दबाव एक बार फिर बन जाने की वजह से शेयर बाजार लाल निशान में गिर कर कारोबार करने लगा। पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.06 प्रतिशत और निफ्टी 0.08 प्रतिशत की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे थे।

शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से आईटीसी, ब्रिटानिया, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, नेस्ले और बीपीसीएल के शेयर 1.19 प्रतिशत से लेकर 0.98 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर, एचडीएफसी लाइफ, अडाणी पोर्ट्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अडाणी एंटरप्राइजेज और बजाज फिनसर्व के शेयर 2.26 प्रतिशत से लेकर 1.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे।

अभीतक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 1,919 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 905 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 1,014 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 13 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर, 17 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल शेयरों में से 24 शेयर हरे निशान में और 27 शेयर लाल निशान में कारोबार करते दिख रहे थे।

बीएसई का सेंसेक्स आज 32.49 अंक की कमजोरी के साथ 67,188.64 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही खरीदारी के सपोर्ट से इस सूचकांक ने 67,296.97 अंक तक की छलांग भी लगाई। लेकिन इसके बाद बिकवाली का दबाव बन जाने की वजह से इसमें गिरावट आती चली गई। बिकवाली के दबाव में ये सूचकांक 67,053.36 अंक तक लुढ़क गया। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 40.57 अंक की कमजोरी के साथ 67,180.56 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 3.70 अंक की मामूली कमजोरी के साथ 19,989.50 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक भी उछल कर 20,021.95 अंक तक पहुंचा। लेकिन इसके बाद बिकवाली का दबाव बन जाने की वजह से ये सूचकांक 19,944.10 अंक तक लुढ़क भी गया। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद निफ्टी 16.05 अंक की कमजोरी के साथ 19,997.15 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच आज प्री ओपनिंग सेशन में घरेलू शेयर बाजार ने भी गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 241.36 अंक यानी 0.36 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 66,979.77 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 77.90 अंक यानी 0.39 प्रतिशत की गिरावट के साथ 19,915.30 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।

इसके पहले पिछले कारोबारी दिन मंगलवार को सेंसेक्स 94.05 अंक यानी 0.14 प्रतिशत मजबूत होकर 67,221.13 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 3.15 अंक यानी 0.02 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 19,993.20 अंक के स्तर पर मंगलवार के कारोबार का अंत किया था।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…