गार्ड की हत्या कर दिनदहाड़े एटीएम कैश वैन से 39 लाख लूट ले गए बदमाश…
घटना के बाद मौके पर जुटी पुलिस 👆
सीसीटीवी में कैद वारदात 👆
दो बाइक पर आए 4 लुटेरों ने अधाधुंध चलाई गोलियां, राहगीर सहित 3 घायल…
मिर्जापुर/लखनऊ। यूपी के मिर्जापुर में आज दिनदहाड़े बदमाशों ने अधाधुंध गोलियां चलाकर एक्सिस बैंक के एटीएम कैश वैन के गार्ड की हत्या व 3 लोगों को घायल कर करीब 40 लाख रुपये लूट लिए और फायरिंग करते हुए फरार हो गए। बदमाश 5 मिनट तक अंधाधुंध फायरिंग करते रहे। सरेआम ताबड़तोड़ फायरिंग से इलाके में सनसनी फैल गई।
घटना कटरा कोतवाली क्षेत्र के बेलतर इलाके की है, जहां 4 बदमाश दो बाइक पर सवार होकर आए थे। बदमाशों ने फिल्मी अंदाज में इस वारदात को अंजाम दिया। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें एक बदमाश कैश के बॉक्स को बाइक से ले जाते हुए दिखाई दे रहा है, वो एक हाथ से तमंचा भी लहरा रहा है। एटीएम कैश वैन कर्मचारी बॉक्स को बैंक से लाकर वैन में लाकर रख रहे थे, तभी दो बाइक पर सवार 4 लोग वैन के पास पहुंचे, चारों ने हेलमेट लगा रखा था। उन्होंने बाइक से उतरते ही फायरिंग शुरू कर दी, जिससे अफरा-तफरी मच गई.
बैंक के बाहर ही रेकी कर रहे थे बदमाश. . .
हत्या और लूटपाट की पूरी वारदात दोपहर करीब 12:45 बजे की है जो बैंक के सामने लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गई है। बदमाशों ने वारदात को उस वक्त अंजाम दिया, जब एक्सिस बैंक की गाड़ी बैंक में कैश डिपॉजिट करने आई थी। वैन के पास एक बदमाश पहले से ही टहल रहा था। बाकी 3 बदमाश बैंक से थोड़ी दूरी पर रेकी कर रहे थे। सभी बदमाशों ने ब्लैक कलर का हेलमेट पहन रखा है।
कैश डिपॉजिट करने आई थी वैन. . .
वीडियो में दिख रहा है कि जैसे ही गार्ड ने कैश का बक्सा निकालने के लिए वैन का गेट खोला, तभी एक बदमाश पीछे से आता है और गार्ड को सटाकर गोली मार देता है। गोली लगने के बाद गार्ड जमीन पर गिर जाता है, तभी गाड़ी के पास खड़ा दूसरा बदमाश वैन के गेट की तरफ भागता है। इसी बीच पीछे से एक और बदमाश आता है और बड़े आराम से बक्सा लेकर भाग जाता है। बदमाशों ने जाते-जाते वैन के कर्मचारी अखिलेश और एक राहगीर विंध्याचल निवासी बहादुर को भी गोली मार दी।
घायल गार्ड ने अस्पताल में तोड़ा दम. . .
वारदात के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। लोग इधर-उधर भागने लगे। घायलों को मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां गार्ड जय सिंह निवासी मलाधरपुर चील्ह की इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि 2 घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। वैन से रुपया निकालने के लिए कैशियर रजनीश कुमार मौर्य और कैशियर अखिलेश कुमार वैन के पास आए। बदमाशों ने अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दीं। कई गोली गार्ड के पेट में और दोनों कैशियर को लगी। एक पुलिस अधिकारी के अनुसार बदमाश 39 लाख रुपए लूट ले गए। बदमाशों की तलाश में शहर की नाकेबंदी कर चेकिंग शुरू कर दी गई है।
विशेष संवाददाता विजय आनंद वर्मा की रिपोर्ट, , ,