कुपोषण से मृत्यु शासन व्यवस्था पर कलंक : कमलनाथ…

कुपोषण से मृत्यु शासन व्यवस्था पर कलंक : कमलनाथ…

भोपाल, 12 सितंबर । मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में दो बच्चों की कथित तौर पर कुपोषण से मौत के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सरकार पर हमला बोलते हुए आज कहा कि कुपोषण से मृत्यु शासन व्यवस्था पर कलंक है।
श्री कमलनाथ ने एक्स पर पोस्ट किया कि शिवपुरी ज़िले के पटपरी गाँव में दो आदिवासी बच्चियों की कुपोषण से मृत्यु का समाचार गंभीर चिंता का विषय है। कुपोषण से मृत्यु शासन व्यवस्था पर कलंक के समान है। कुपोषण को लेकर सरकार की उदासीनता इस बात से समझी जा सकती है कि पटपरी गाँव में आँगनबाड़ी भवन और पोषण आहार वितरण की व्यवस्था तक नहीं है। भाजपा की भ्रष्टाचार की भूख बच्चों के पोषण पर भारी है। उन्होंने आरोप लगाया कि कमीशन और भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी भाजपा की सरकार से जनहित और आदिवासी कल्याण की उम्मीद करना बेमानी है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…