एबेन्यो और अयाना होंगे दिल्ली हाफ मैराथन के आकर्षण…
नई दिल्ली, 12 सितंबर । विश्व चैंपियनशिप में 10,000 मीटर में रजत पदक जीतने वाले कीनिया के डेनियल एबेन्यो और इथियोपिया की रियो ओलंपिक चैंपियन अल्माज अयाना 15 अक्टूबर को यहां होने वाली दिल्ली हाफ मैराथन में आकर्षण के केंद्र होंगे।
आयोजकों की विज्ञप्ति के अनुसार इस प्रतियोगिता की इनामी राशि 268,000 डॉलर है और इसे विश्व एथलेटिक्स की तरफ से एलीट लेवल की रोड रेस की मान्यता हासिल है। इस हाफ मैराथन में हजारों एमेच्योर धावकों के भाग लेने की संभावना है।
अयाना ने 2016 ओलंपिक खेलों में महिलाओं की 10,000 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता था। उन्होंने 2015 में विश्व चैंपियनशिप में 5,000 मीटर और 2017 में 10,000 मीटर दौड़ का खिताब जीता था।
एबेन्यो का हाफ मैराथन में सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत प्रदर्शन 59.04 मिनट का है जो दिल्ली हाफ मैराथन की 58.53 मिनट के रिकॉर्ड के काफी करीब है।
पुरुष वर्ग में कीनिया के रोन्सर कोंगा (59:08), लियोनार्ड बारसोटन (59:09), इसाक किपकेमबोई (59:17) और इसैयाह लासोई (59:27) तथा इथियोपिया के टेसफहुन अकालन्यू (59:22) भी खिताब के लिए अपनी कड़ी चुनौती पेश करेंगे।
महिला वर्ग में अयाना को अपनी युवा साथी बेतेलिहेम अफेनिगस और कीनिया की वियोला चेप्नगेनो से कड़ी चुनौती मिलेगी। पुरुष और महिला वर्ग के अंतरराष्ट्रीय विजेताओं को समान 27,000 डॉलर की इनामी राशि मिलेगी।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…