अस्पताल में भर्ती पिता को खाना देकर घर जा रहे युवक की सड़क दुर्घटना में मौत…
हरदोई, । कोतवाली देहात क्षेत्र के ककवाही के पास पेट्रोल पंप के सामने बीती रात सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। आपको बताते चले की बीती रात एक मोटरसाइकिल सवार युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।बताया जा रहा है कि युवक अंकित सिंह के पिता बब्बू सिंह का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है जिनको खाना देने अंकित सिंह आया था और देर रात वह अपने घर कोतवाली देहात क्षेत्र के फुलबेहटा वापस जा रहा था तभी ककवाही के निकट पेट्रोल पंप के सामने किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल हो गया। कोतवाली देहात पुलिस द्वारा घायल अंकित को जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत्यु घोषित कर दिया। जहां एक और मृतक के पिता जिंदगी और मौत से जिला अस्पताल में जूझ रहे हुए दूसरी ओर उनके बेटे की मौत का सदमा कैसे बर्दाश्त कर पाएंगे मृतक अंकित के दो बच्चे भी हैं जो अभी बहुत छोटे हैं उनके ऊपर से उनके पिता का साया भी उठ गया।और वृद्ध माता-पिता का सहारा भी एक लौटा अंकित ही था जिसकी भी सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। संबंधित थाना प्रभारी द्वारा बताया गया कि शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। लिखत शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…