जी-20: अमेरिका-भारत संबंधों को आगे बढ़ाना हमारी प्राथमिकता: जेनेट येलेन…

जी-20: अमेरिका-भारत संबंधों को आगे बढ़ाना हमारी प्राथमिकता: जेनेट येलेन…

नई दिल्ली, 08 सितंबर। अमेरिका की वित्तमंत्री जेनेट एल. येलेन ने शुक्रवार को कहा कि अमेरिका-भारत संबंधों को आगे बढ़ाना हमारी प्राथमिकता होगी। हम भारत के साथ अपने द्विपक्षीय संबंधों को अत्यधिक महत्व देते हैं। येलेन जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए भारत के दौरे पर हैं।

जेनेट येलेन ने कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका एशिया के बाहर सबसे ज्यादा भारतीय प्रवासियों का निवास स्थान है और भारत का सबसे बड़ा निर्यात बाजार है। उल्लेखनीय है कि जी-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन राजधानी दिल्ली स्थित प्रगति मैदान में 9 से 10 सितंबर तक होने वाला है। इसमें शामिल होने के लिए जी-20 देशों के वरिष्ठ नेता दिल्ली पहुंच रहे हैं। उल्लेखनीय है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ आज द्विपक्षीय बातचीत होनी है। बाइडन सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए अमेरिका से भारत के लिए रवाना हो चुके हैं।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…