चीन के सिचुआन में सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत, 16 घायल…
चेंगदू, 08 सितंबर। चीन के सिचुआन प्रांत में गुरुवार को हुई एक सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई और 16 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
काउंटी के पार्टी प्रचार विभाग के अनुसार कल शाम करीब पांच बजे दाझू शहर के दाझू काउंटी के मामा टाउन में झूशी रोड के एक ढलान वाले हिस्से पर एक ट्रक पलटकर यात्री बस से टकरा गया।
उन्होंने बताया कि 30 सीटों वाली बस में चालक और सहचालक समेत 20 लोग सवार थे, जबकि दुर्घटना के वक्त ट्रक में ड्राइवर ही अकेला था।
एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य की चिकित्सकीय प्रयासों के बाद अस्पताल में मौत हुई। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है और उनकी चोटें जानलेवा नहीं हैं।
प्रारंभिक जांच से पता चला है कि ट्रक सड़क के निचले ढलान पर दाहिनी ओर मुड़ते समय नियंत्रण से बाहर हो गया और ऊपर की ओर जा रही बस पर पलट गया। घटना की जांच जारी है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…