लगातार घट रही गदर 2 की दैनिक कमाई, अब जवान से होगा मुकाबला…

लगातार घट रही गदर 2 की दैनिक कमाई, अब जवान से होगा मुकाबला…

मुंबई, 08 सितंबर । सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा जैसे सितारों से सजी फिल्म गदर 2 ने अपनी रिलीज के पहले दिन से टिकट खिड़की पर गदर मचाया हुआ है।22 साल बाद आए गदर के सीक्वल को देखने के लिए दर्शकों की भीड़ उमड़ रही है। फिल्म का सिनेमाघरों में रिलीज का यह चौथा हफ्ता चल रहा है और टिकट खिड़की पर गदर 2 अपनी पकड़ बनाए हुए है। हालांकि, अब फिल्म की दैनिक कमाई में गिरावट जारी है।रिपोर्ट के अनुसार, गदर 2 ने रिलीज के 27वें दिन 2.80 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। इसी के साथ फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 508.97 करोड़ रुपये हो गया है।फिल्म ने दुनियाभर में 650 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है, वहीं भारत में फिल्म ने 500 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है।इसमें सिमरत कौर, लव सिन्हा और मनीष वाधवा जैसे कलाकार भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं।टिकट खिड़की पर गदर 2 का सामना सामना ओह माय गॉड 2, कुशी और ड्रीम गर्ल 2 से हो रहा है।इसके अलावा शाहरुख खान की जवान ने भी आज (7 सितंबर) को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटा दिया है।बहरहाल, गदर 2 2001 में आई फिल्म गदर का सीक्वल है। महज 18 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 133 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया था।गदर ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर उपलब्ध है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…