संत रामपाल के अनुयायियों ने कुरुक्षेत्र में बिना तामझाम बिना दहेज के कराई अंतरजातीय शादियां…

संत रामपाल के अनुयायियों ने कुरुक्षेत्र में बिना तामझाम बिना दहेज के कराई अंतरजातीय शादियां…

संत रामपाल के अनुयाई हरियाणा सहित आसपास के कई राज्यों और पूरे देश में फैले हुए हैं और भी समाज सेवा में संलग्न रहते हैं। उन्हीं के अनुयायियों ने आज कुरुक्षेत्र हरियाणा में एक अंतरजातीय विवाह कार्यक्रम संपन्न कराया जो बिना दहेज और बिना किसी तामझाम बिना बैंड बाजे के संपन्न हुई। विवाह बंधन में बंधे।

इस सामाजिक सेवा को संचालित कर रहे पुरुषोत्तम दास रोशन लाल दास सुशील दास ने बताया कि संत रामपाल जी महाराज और उनके अनुयायियों द्वारा अंतरजातीय विवाह बिना दहेज के कराए जाते है।
जाहिर है इससे समाज में एक अच्छा संदेश जा रहा है और दहेज मुक्त शादी से गरीब परिवार एक बड़े बोध से बच जाते हैं।

इस व्यवस्था से लोग बहुत खुश हैं । उनका कहना है कि दहेज के लिए समाज में लड़कियों को मारा जाता है संत रामपाल जी महाराज के द्वारा जो समाज तैयार हो रहा है यह भगवान को साक्षी मानकर और सच्चे राह पर चलने का प्रेरणा लेने वाला हैं।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…