चीन की सैन्य क्षमता कम करने के लिए अत्याधुनिक चिप नहीं बेचेगा अमेरिका…

चीन की सैन्य क्षमता कम करने के लिए अत्याधुनिक चिप नहीं बेचेगा अमेरिका…

वाशिंगटन, 04 सितंबर । चीन की सैन्य क्षमता कम करने के प्रयास में अमेरिका जरूरी अत्याधुनिक चिप चीन को नहीं बेचेगा। अमेरिका की वाणिज्य मंत्री जीना रायमोंडो ने रविवार को यह जानकारी एक टेलीविजन कार्यक्रम के दौरान दी।

अमेरिका की वाणिज्य मंत्री जीना रायमोंडो ने कहा कि हम उनकी सैन्य क्षमता को कम करने का प्रयास कर रहे हैं। अगर उन्हें ऐसा आभास हो रहा है तो मतलब हमारी रणनीति काम कर रही है। निश्चित तौर पर हम चीन को सैन्य क्षमता बढ़ाने के लिए अपने सबसे परिष्कृत (रिफाइन) चिप नहीं बेचने जा रहे हैं। हम इस पर कोई समझौता नहीं करेंगे।

रायमोंडो ने इसे एक जटिल संबंध बताते हुए कहा कि वास्तव में इसे आसान समझने वाली बात तक सीमित नहीं रखा जा सकता। उन्होंने कहा कि चीन को लेकर कोई भी वाणिज्य मंत्री मुझसे ज्यादा सख्त नहीं रहा है। चीन की लगभग एक तिहाई कंपनियों को राष्ट्रपति बाइडन प्रशासन और मेरी निगरानी में रखा गया है। आप आर्थिक लाभ को देखते हुए निर्यात को नियंत्रित नहीं कर सकते लेकिन हम राष्ट्रीय सुरक्षा के इर्द-गिर्द एक संकीर्ण रेखा रखना चाहते हैं।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…