इसरो चीफ एस सोमनाथ ने आदित्य एल-1 के सफल प्रक्षेपण पर वैज्ञानिकों को दी बधाई…
नई दिल्ली, 02 सितंबर । आदित्य एल-1 के सफल प्रक्षेपण पर भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान (इसरो) के अध्यक्ष एस सोमनाथ ने इस मिशन से जुड़े सभी वैज्ञानिकों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि आदित्य एल-1 अंतरिक्ष यान को एक अण्डाकार कक्षा में सफलतापूर्वक स्थापित किया गया है।
इसे पीएसएलवी द्वारा सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया गया। इसके लिए पीएसएलवी को इस तरह के अलग काम के लिए बधाई देना चाहता हूं। आदित्य एल-1 बहुत लंबी यात्रा पर निकल पड़ा है। यह 125 दिनों के बाद सूर्य के लैंग्रेज प्वाइंट पर पहुंचेगा।
इसरो ने एक्स पर जानकारी साझा कर बताया कि पीएसएलवी-सी57 द्वारा आदित्य-एल1 का प्रक्षेपण सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यान ने उपग्रह को ठीक उसकी इच्छित कक्षा में स्थापित कर दिया है। इसरो का कहना है कि भारत की पहली सौर वेधशाला ने सूर्य-पृथ्वी एल-1 बिंदु के गंतव्य तक अपनी यात्रा शुरू कर दी है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…