प्रयागराज में डंडे की मार से घायल युवक की मौत, आरोपी गिरफ्तार…

प्रयागराज में डंडे की मार से घायल युवक की मौत, आरोपी गिरफ्तार…

प्रयागराज (उप्र), 01 सितंबर । जिले के यमुनापार बारा थाना क्षेत्र के एक गांव में पान की गुमटी ठीक कराने को लेकर हुए विवाद में घायल युवक की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

बारा के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) संत लाल सरोज ने बताया कि गांव में चंद्रशेखर भारतीय (30) अपने घर के सामने एक गुमटी में चाय-पान की दुकान चलाता था। कुछ दिन पूर्व पास के पटेल परिवार के एक रिश्तेदार जितेंद्र पटेल के ट्रैक्टर से उसकी गुमटी क्षतिग्रस्त हो गई थी।

एसीपी सरोज ने बताया कि बाद में दोनों पक्षों में सुलह हो गई और जितेंद्र पटेल से क्षतिग्रस्त हुई गुमटी को ठीक करवाने के लिए कहा गया। उनके अनुसार, चंद्रशेखर की गुमटी काफी पुरानी और जर्जर अवस्था में थी और उसने पूरी गुमटी ठीक कराने की बात कही लेकिन जितेंद्र ने मना कर दिया।

उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार की रात गुमटी ठीक कराने को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई। बताया जाता है कि पहले चंद्रशेखर ने जितेंद्र को और फिर जितेंद्र ने चंद्रशेखर को डंडे से मारा जिसके बाद चंद्रशेखर बेहोश गया।

एसीपी ने बताया कि चंद्रशेखर को पहले सद्गुरु हॉस्पिटल एंड क्रिटिकल केयर सेंटर ले जाया गया जहां से उसे स्वरूपरानी नेहरू (एसआरएन) अस्पताल रेफर किया गया जहां उसकी मृत्यु हो गई। उन्होंने बताया कि चंद्रशेखर के परिजनों ने पुलिस को बीते दो दिन की घटना के बारे में कुछ नहीं बताया था।

एसीपी ने कहा कि अन्य लोगों से इस बारे में पता चलने पर पुलिस वहां पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। चंद्रशेखर के परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी जितेंद्र पटेल को गिरफ्तार कर लिया गया है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…