अल्पसंख्यक आयोग ने मुस्लिम छात्र को थप्पड़ मारने के मामले का लिया संज्ञान…

अल्पसंख्यक आयोग ने मुस्लिम छात्र को थप्पड़ मारने के मामले का लिया संज्ञान…

नई दिल्ली,। राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने उत्तर प्रदेश के मुज्जफरनगर में एक स्कूल में शिक्षिका के कहने पर मुस्लिम छात्र को थप्पड़ मारने के मामले का संज्ञान लिया है। यह शिक्षिका नेहा पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल भी है।

कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें ग्राम-खुब्बापुर, शाहपुर, मुजफ्फरनगर, यूपी के स्कूल की एक कक्षा में उपस्थित छात्रों के जरिए एक बच्चे की पिटाई करते हुए दिखाया गया। वीडियो में कक्षा में मौजूद शिक्षिका को भी छात्रों को उकसाते हुए देखा जा सकता है।

इस वीडियो के वायरल होने के बाद देशभर में इसकी कड़ी निंदा की गई और शिक्षिका को नौकरी से बर्खास्त करने की मांग की गई। आयोग ने माना है कि इस घटना ने अल्पसंख्यक समुदाय और सामान्य रूप से आम जनमानस की भावनाओं को आहत किया है। इसलिए आयोग ने इस मामले में उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव से 10 दिनों के भीतर मामले की विस्तृत रिपोर्ट तलब की है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…