जिला जेल उरई में कैदियों को बहनों ने बांधी राखी…

जिला जेल उरई में कैदियों को बहनों ने बांधी राखी…

जालौन (उप्र), । जिला कारागार उरई में निरुद्ध कैदियों की बहनों ने वहां पहुंचकर अपने-अपने भाइयों की कलाइयों पर राखी बांधने के बाद उनसे उपहार स्वरुप अपराध को अलविदा कहकर समाज की मुख्यधारा में जुड़ने को कहा।

जेल अधीक्षक नीरज देव ने बताया शासन के निर्देशों के अनुरूप जिला कारागार में सुबह से ही कैदियों की बहनों के बैठने की व्यवस्था की गई थी। उन्होंने कहा कि साथ ही जेल में जहां पर कैदी भाई से बहनों को मिलना था, उस जगह पर सजावट भी की गई थी।

उन्होंने बताया कि रक्षाबंधन का उत्सव उल्लास पूर्वक मनाने के लिए पूरी व्यवस्था की गई थी और इस अवसर पर जेल के अंदर भी हर्षोल्लास का माहौल था।

जेल अधीक्षक ने बताया कि आज लगभग 500 से अधिक बहनों ने अपने भाइयों की कलाई में राखी बांधी तथा इस मौके पर बहनों ने कैदी भाइयों से उपहार के रूप में अपराध जगत को अलविदा कहकर समाज की मुख्यधारा एवं एक अच्छे नागरिक बनने का भी आश्वासन लिया।

देव ने बताया आज त्योहार पर जेल के अंदर बहनों को दिक्कत न हो, इसको ध्यान में रखते जेल के अंदर सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए गए थे।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…