हरियाणा के नूंह में रिश्वत के आरोप में पांच एसपीओ और आठ होमगार्ड की सेवाएं समाप्त…
गुरुग्राम, 31 अगस्त। हरियाणा के नूंह जिले में वाहन जांच के दौरान रिश्वत लेने के आरोप में बुधवार को पांच विशेष पुलिस अधिकारियों (एसपीओ) और आठ होमगार्ड की सेवाएं समाप्त कर दी गईं। पुलिस ने यह जानकारी दी। उसने बताया कि नूंह के पुलिस अधीक्षक (एसपी) नरेंद्र बिजारनिया ने उनकी सेवाएं समाप्त कर दीं। बिजारनिया ने कहा, ‘‘पुलिस विभाग में भ्रष्टाचार किसी भी हालत बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अगर नूंह जिले में पुलिस विभाग में भ्रष्टाचार से संबंधित कोई शिकायत मिलती है और जांच में आरोप सही पाए जाते हैं, तो निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी।’’ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वाहन जांच के दौरान रिश्वत लेने के आरोप में मोहम्मदपुर अहीर पुलिस चौकी प्रभारी राजेश कुमार सहित तीन पुलिसकर्मियों को पुलिस लाइन में स्थानांतरित कर दिया गया।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…