उप्र : नाबालिग से दुष्कर्म के दोषी को 25 साल की कैद…
प्रतापगढ़, 30 अगस्त । उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले की एक अदालत ने एक किशोरी से बलात्कार के आरोपी व्यक्ति को दोषी करार देते हुए उसे 25 साल की कैद और 60 हजार रुपये के जुर्माना की सजा सुनाई है।
अभियोजन पक्ष के अनुसार, रानीगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 15 वर्षीय किशोरी जून 2021 में अपने घर में अकेली थी, जिसका फायदा उठाकर इसी गांव का निवासी अजय पटेल (20) जबरन घर में घुस गया और लड़की के मुंह पर गमछा बांधकर उसे अपनी हवस का शिकार बनाया। पटेल ने पीड़िता को जान से मारने की धमकी भी दी।
जिला अपर सत्र न्यायाधीश (पॉक्सो अधिनियम) आलोक द्विवेदी ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद पटेल को दोषी करार देते हुए मंगलवार को 25 साल की कैद और 60 हजार रुपये के जुर्माना की सजा सुनाई।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…