आत्मसमर्पण के कुछ देर बाद ही ट्विटर पर लौटे डोनाल्ड ट्रंप, बोले- नेवर सरेंडर…
न्यूयॉर्क, 25 अगस्त । अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर लंबे समय बाद वापसी हुई है। अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में अपनी हार को पलटने की साजिश रचने के आरोप में गुरुवार को अटलांटा की जेल में आत्मसमर्पण करने के कुछ देर बाद ही ट्रंप ने ‘एक्स’ का ढाई साल के अंतराल के पश्चात पहली बार इस्तेमाल किया।
उन्होंने धन जुटाने वाली अपनी वेबसाइट के लिंक के साथ अपना ‘मग शॉट’ (गिरफ्तारी के बाद कैदी के रूप में ली जाने वाली तस्वीर) भी साझा किया और लिखा, ‘‘चुनाव में हस्तक्षेप। कभी आत्मसमर्पण नहीं।’’ ट्विटर ने आठ जनवरी, 2021 को ट्रंप का खाता अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया था। इसके बाद यह ट्रंप का पहला ट्वीट है।
यूएस कैपिटल (अमेरिकी संसद परिसर) इमारत पर हमला करने के आरोपों के बाद ही उनका ट्विटर खाता बंद किया गया था। हालांकि, अरबपति कारोबारी एलन मस्क के ट्विटर के मालिक बनने के बाद पिछले वर्ष नवंबर में उनका खाता दोबारा शुरू कर दिया गया था, लेकिन ट्रंप ने इस सोशल मीडिया मंच से दूरी बनाए रखी थी।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…