ऐप डाउनलोड कराकर खाते से सवा लाख रुपये निकाले…

ऐप डाउनलोड कराकर खाते से सवा लाख रुपये निकाले…

ग्रेटर नोएडा, । सेक्टर जीटा-1 स्थित ऐस प्लेटिनियम सोसाइटी में रहने वाली महिला के साथ ठगी का मामला सामने आया है। एक साइबर अपराधी ने ऐप डाउनलोड कराकर महिला के खाते से सवा लाख रुपये निकाल लिए। महिला की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

सूरजपुर पुलिस के मुताबिक सेक्टर जीटा-1 स्थित ऐस प्लेटिनियम सोसाइटी में नीलम रानी परिवार के साथ रहती हैं। उन्होंने अपने खाते की जानकारी के लिए कस्टमर केयर पर कॉल की। इसके कुछ देर बाद उनके पास एक अनजान नंबर से कॉल आई। कॉलर ने खाते की पूरी जानकारी लेने के लिए एक ऐप डाउनलोड करने के लिए कहा। महिला ने ऐप डाउनलोड किया तो साइबर ठग ने उनके खाते से सवा लाख रुपये निकाल लिए। खाते से पैसे निकालने का मैसेज मोबाइल पर आया तो महिला को ठगी का पता चला। उन्होंने इसकी शिकायत तुरंत बैंक प्रबंधन से की। इसके बाद थाने में लिखित शिकायत दी। सूरजपुर कोतवाली प्रभारी ने बताया कि महिला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…