रऊफ के आगे अफगानिस्तान ने डाले हथियार, पाकिस्तान ने दी 142 रन से मात…
हंबनटोटा, 23 अगस्त। पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला श्रीलंका के हंबनटोटा में खेला गया। दोनों टीमें इसे एशिया कप की तैयारी के तौर पर खेल रही हैं। एशिया कप का आगाज 30 अगस्त से होना है। उससे पहले यह वनडे सीरीज खत्म हो जाएगी। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 202 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में अफगानिस्तान की टीम 19.2 ओवर में 59 रन पर सिमट गई। इस तरह पाकिस्तान ने 142 रन की बड़ी जीत हासिल की।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम 47.1 ओवर में 201 रन पर सिमट गई। को पहला झटका पहले ओवर की चौथी गेंद पर लगा जब फजलहक फारूकी ने फखर जमान को मोहम्मद नबी के हाथों कैच कराया। फखर चार गेंदों में दो रन बना सके। इसके बाद दूसरे ओवर में मुजीब उर रहमान ने कप्तान बाबर आजम को एल्बीडब्ल्यू आउट किया। वह खाता भी नहीं खोल सके। आठवें ओवर में मुजीब उर रहमान ने मोहम्मद रिजवान को एल्बीडब्ल्यू आउट किया। वह 22 गेंदों में चार चौके की मदद से 21 रन बना सके। चौथा विकेट अगहा सलमान के रूप में गिरा जो 29 गेंदों में सात रन बनाकर आउट हुए। उन्हें राशिद ने पवेलियन भेजा।
इमाम उल हक ने अर्धशतक जमाया। वह 94 गेंदों में दो चौके की मदद से 61 रन बनाकर आउट हुए। इसके अलावा इफ्तिखार अहमद ने 30 रन, शादाब खान ने 39 रन, उसामा मीर ने दो रन, शाहीन अफरीदी ने दो रन और हारिस रऊफ ने एक रन की पारी खेली। नसीम शाह 18 रन बनाकर नाबाद रहे। अफगानिस्तान की ओर से मुजीब उर रहमान ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। वहीं, मोहम्मद नबी और राशिद खान ने दो-दो विकेट लिए। फजलहक फारूकी और रहमत को एक-एक विकेट मिला।
अफगानिस्तान की पारी 116 गेंदों में सिमट गई
जवाब में अफगानिस्तान की टीम 59 रन पर सिमट गई। पांच बल्लेबाज तो खाता भी नहीं खोल सके। इब्राहिम जादरान, रहतम शाह, कप्तान हशमतुल्लाह शाहीदी, राशिद खान तो खाता खोले बिना पवेलियन लौटे। वहीं, फजलहक फारूकी शून्य पर नाबाद रहे। रहमनुल्लाह गुरबाज ने 18 रन, इक्राम अलिखिल चार रन, मोहम्मद नबी सात रन, अजमतुल्लाह ओमरजाई 16 रन, अब्दुल रहमान दो रन और मुजीब उर रहमान चार रन बना सके। पाकिस्तान के लिए तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने सबसे ज्यादा पांच विकेट लिए। वहीं, शाहीन अफरीदी को दो विकेट मिले। नसीम शाह और शादाब खान ने एक-एक विकेट लिया।
एशिया कप की शुरुआत 30 अगस्त से होने जा रही है। इस बार टूर्नामेंट वनडे फॉर्मेट और हाईब्रिड मॉडल में खेला जा रहा है। पाकिस्तान और श्रीलंका इसकी सह-मेजबानी कर रहे हैं। चार मैच पाकिस्तान में और सुपर-फोर, फाइनल समेत नौ मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे। टूर्नामेंट का पहला मैच पाकिस्तान और नेपाल के बीच मुल्तान में खेला जाएगा। भारत, पाकिस्तान और नेपाल को ग्रुप-ए, जबकि बांग्लादेश, अफगानिस्तान और श्रीलंका को ग्रुप-बी में रखा गया है।
भारत अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ दो सितंबर को पल्लीकल स्टेडियम में खेलेगा। वहीं, अफगानिस्तान को अपना पहला मैच तीन सितंबर को बांग्लादेश के खिलाफ लाहौर में खेलेगा। दोनों ग्रुप से शीर्ष चार टीमें सुपर-फोर राउंड में पहुंचेंगी। सुपर-फोर राउंड की शुरुआत छह सितंबर से होगी, जिसमें सभी टीमें आपस में भि़ड़ेंगी। इस राउंड में शीर्ष पर रहने वाली दो टीमें फाइनल में भिड़ेंगी। फाइनल 17 सितंबर को कोलंबो में खेला जाएगा।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…