शादी का झांसा देकर लूट ली इज्जत, बाद में कर दिया इंकार…
ग्रेटर नोएडा,। दोस्ती की आड़ में एक लड़के की शर्मनाक हरकत सामने आई है। अंबेडकर नगर गांव का रहने वाला 28 वर्ष का युवक जिसका नाम अजीत है, उसने पहले लड़की से दोस्ती की। दोस्ती करने के बाद जब लड़की को यह यकिन हो गया की लड़के का प्यार सच्चा है दोनों ने मिलकर साथ जीने- मरने की कसमें खा ली। फिर धीरे- धीरे बात शादी तक पहुंच गई।
साथ में जीने मरने की कसमें खाने के बाद दोनों ने आपस में घर बसाने की सोची। दोनों पति- पत्नि की तरह रहते थे। कुछ समय बीतने के बाद जब लड़की ने शादी की बात छेड़ी तो लड़के ने साफ मना कर दिया। रिपोर्ट के अनुसार लड़की से पहले दोस्ती की साथ जीने-मरने की कसमें खाई और एक दिन शादी कर घर बसाने का वादा कर लडक़ी की इज्जत लूट ली। जब लडक़ी ने शादी के लिए कहा तो इंकार कर दिया। थाना रबूपुरा के पुलिस ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले एक ऐसे ही आरोपी को पकड़ा है।
थाना रबूपुरा में पीडि़त युवती ने 20 अगस्त को इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि अजीत (28 वर्ष) पुत्र खेमचंद निवासी ग्राम अंबेडकर नगर ने शादी का झांसा देकर उसके साथ बलात्कार किया। जब पीडि़ता ने उससे शादी करने के लिए कहा तो आरोपी ने इंकार कर दिया। पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी अजीत को रबूपुरा स्थित कैची की पुलिस के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। थाना रबूपुरा में धारा-376 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…