पाकिस्तानः राष्ट्रपति ने शहबाज कार्यकाल के दौरान पारित दर्जन भर विधेयकों को पुनर्विचार के लिए वापस लौटाया…

पाकिस्तानः राष्ट्रपति ने शहबाज कार्यकाल के दौरान पारित दर्जन भर विधेयकों को पुनर्विचार के लिए वापस लौटाया…

इस्लामाबाद, 16 अगस्त। पाकिस्तान के राष्ट्रपति डॉ. आरिफ अल्वी ने एक दर्जन से अधिक विधेयकों को संसद को पुनर्विचार के लिए वापस कर दिया है। जिसके बाद इन विधेयकों का भविष्य अधर में लटक गया है। ये सभी विधेयक पीएमएल-एन के नेतृत्व वाली सरकार के कार्यकाल के अंत में संसद के दोनों सदनों द्वारा पारित किए गए थे।

राष्ट्रपति डॉ. अल्वी ने शहबाज शरीफ सरकार के कार्यकाल के अंतिम दिनों में संसद की तरफ से पारित करीब दर्जन भर विधेयकों को संसद को पुनर्विचार के लिए वापस कर दिया है। इन विधायकों में दंड प्रक्रिया संहिता संशोधन विधायक भी है जिसमें धार्मिक हस्तियों का अनादर करने वालों की सजा बढ़ाने की बात कही गई है। इसके साथ ही उच्च शिक्षा आयोग (एचईसी) अध्यक्ष का कार्यकाल चार साल तक बढ़ाए जाने की व्यवस्था वाला विधेयक भी राष्ट्रपति ने वापस कर दिया है। वापस किए गए विधेयकों में सार्वजनिक क्षेत्र आयोग संशोधन विधेयक, एनएफसी संस्थान सहित अन्य विधेयक शामिल हैं। अब आम चुनाव के बाद नई असेंबली इन विधेयकों पर फैसला करेगी।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…