स्वतंत्रता दिवस पर मेरठ में जगह-जगह किया गया ध्वजारोहण…
मेरठ, 15 अगस्त । स्वतंत्रता दिवस मेरठ में धूमधाम से मनाया गया। सरकारी कार्यालयों, शिक्षण संस्थाओं, राजनीतिक दलों के कार्यालयों आदि जगह-जगह पर ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान लोगों ने स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया।
स्वतंत्रता दिवस पर मंडलायुक्त कैम्प कार्यालय, कमिश्नरी कार्यालय में आयुक्त सेल्वा कुमारी जे. ने ध्वजारोहण किया। आयुक्त ने कहा कि हमें आसानी से आजादी नहीं मिली है, बल्कि लंबे और कड़े संघर्ष के बाद मिली है। आज के दिन हम अमर बलिदानियों के त्याग एवं संघर्ष को याद करते है। यह हमारे लिए गौरव की बात है कि प्रथम स्वतंत्रता संग्राम मेरठ की धरती से प्रारम्भ हुआ। इसलिए क्रांन्तिधरा के लोगों को देश के विकास में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। इस अवसर पर आयुक्त ने पौधरोपण किया। इस अवसर पर अपर आयुक्त महेन्द्र प्रसाद, अपर आयुक्त शमशाद हुसैन आदि उपस्थित रहे।
कलक्ट्रेट में जिलाधिकारी दीपक मीणा ने ध्वजारोहण किया। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता की जंग में अपने प्राणों को न्योछावर करने वाले क्रांतिकारियों के बलिदान को याद करना चाहिए। युवा पीढ़ी को स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान की गाथा बतानी चाहिए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, एसडीएम सदर ओजस्वी राज, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार आदि उपस्थित रहे।
प्रशासनिक न्यायमूर्ति मेरठ गजेन्द्र कुमार और जनपद न्यायाधीश रजत सिंह जैन द्वारा मेरठ बार एसोसिएशन व जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व महामंत्री की उपस्थिति में जनपद न्यायालय मेरठ में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान पौधरोपण भी किया गया।
उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल उत्तर प्रदेश के न्यू मोहनपुरी स्थित कार्यालय पर स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। प्रांतीय अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल ने ध्वजारोहण किया और कार्यकर्ताओं के साथ राष्ट्रगान गाया। उन्होंने कहा कि जिस तरह से देश की सीमाओं पर सैनिक सुरक्षा के लिए खड़े हैं। उसी तरह से व्यापारी भी देश की आर्थिक सुरक्षा के लिए प्राण पण से जुटा है। उन्होंने सभी से ऑनलाइन खरीददारी का विरोध करने का आह्वान किया। इस मौके पर राजकुमार त्यागी, अतुल्य गुप्ता, मुकेश गर्ग, शोभित भारद्वाज, मुकुल मित्तल, संजय सागर, जगेश्वर त्यागी आदि उपस्थित रहे।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…