बस्ती में हर्षोल्लास के साथ मना आजादी का 77वां स्वतंत्रता दिवस…
बस्ती, 15 अगस्त । पूरे जनपद में आजादी का 77वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के मनाया गया। स्कूली बच्चों सहित महिला थाना प्रभारी भाग्यवती पांडेय के नेतृत्व में महिला थाना की समस्त स्टॉफों ने प्रभात फेरी निकाली।
जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने जिलाधिकारी कार्यालय पर ध्वजारोहण कर देश के अमर शहीदों को नमन किया। वहीं अपर पुलिस अधीक्षक ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर ध्वजारोहण कर तिरंगा ध्वज की सलामी ली।
स्वतंत्रता दिवस पर अपर पुलिस अधीक्षक दीपेन्द्र नाथ चौधरी ने पुलिसकर्मियों को भारतीय संविधान व कानून का पालन करने एवं राष्ट्र की एकता व अखण्डता को बनाये रखने की शपथ दिलायी। वहीं प्रेस क्लब अध्यक्ष विनोद उपाध्याय के नेतृत्व में प्रेस क्लब भवन पर ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महामंत्री महेंद्र तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार सत्यव्रत, बिपिन बिहारी सहित देश के अमर शहीदों को लेकर अपने विचार रखें।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…