कमलनाथ ने कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय में किया ध्वजारोहण…
भोपाल, 15 अगस्त। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कांग्रेस कार्यालय में तिरंगा फहराया किया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उन्होंने प्रदेशवासियों के लिए संदेश वाचन भी किया। इस दौरान उन्होंने जनता से कहा प्रदेश को सही पटरी पर लाने का संकल्प लें। साथ ही उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना भी साधा हैं। 15 अगस्त के मौके पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने कांग्रेस दफ्तर में सुबह करीब 8.30 बजे ध्वजारोहण किया। इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के साथ पदाधिकारी मौजूद रहे। सीएम ने अपने संबोधन में कहा कि मैं जानता से आग्रह करता हूं कि मध्य प्रदेश को सही पटरी पर लाने का संकल्प लें, प्रदेश का भविष्य सुरक्षित रखें। हमारे नौजवान, किसान, छोटे व्यापारियों का भविष्य उज्जवल रहे। इस दौरान पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार की जड़ें हर तरफ फैली हुई है। जनता भ्रष्टाचार का शिकार है यह प्रदेश की व्यवस्थाएं है। आगे उन्होंने प्रदएश की जनता से आग्रह करते हुए कहा कि मैं जनता से आग्रह करता हूं, मध्य प्रदेश को सही पटरी पर लाने का संकल्प लें, एमपी का भविष्य सुरक्षित रखें। हमारे नौजवान,किसान,छोटे व्यापारी का भविष्य उज्जवल रहेगा। आगे उन्होंने प्रदेश सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार क्या छिपा है?
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…