मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक से नवाजे गए पुलिसकर्मी, सीएम धामी ने दिए मेडल…
देहरादून, 15 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उत्तराखंड पुलिस के चार पुलिस अधिकारियों को मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक से नवाजा गया। इनके अलावा एक अधिकारी को सराहनीय सेवा सम्मान चिह्न और एक को विशिष्ट कार्य के लिए सराहनीय सेवा सम्मान चिह्न दिया गया। परेड मैदान में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में सीएम धामी ने पुलिस अधिकारियों को मेडल लगाकर सम्मानित किया।
विशिष्ट कार्य के लिए मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक
-भदाणे विशाखा अशोक, एसपी रुद्रप्रयाग
-रेखा यादव, एसपी क्राइम, हरिद्वार
-अमित श्रीवास्तव द्वितीय, परिसहाय राज्यपाल
-सरिता डोबाल, एसपी सिटी देहरादून
सराहनीय सेवा के लिए सेवा के आधार पर सेवा सम्मान चिह्न
-हरीश वर्मा, डिप्टी कमांडेंट, 46वीं बटालियन पीएसी
विशिष्ट कार्य के लिए सराहनीय सेवा सम्मान चिह्न
-रेनू लोहानी, एएसपी, विजिलेंस
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…