गांव नारई में दबंगों ने धान की फसल जोत डाली और विरोध करने पर पिता पुत्र को किया घायल…

गांव नारई में दबंगों ने धान की फसल जोत डाली और विरोध करने पर पिता पुत्र को किया घायल…

सिकंद्राराऊ,। कोतवाली क्षेत्र के गांव नारई में दबंगों ने धान की फसल जोत डाली और विरोध करने पर पिता पुत्र को धारदार हथियारों से वार करके गंभीर रूप से घायल कर दिया। क्षेत्र के गांव नारई के रहने वाले सुरेश चंद्र ने घायल अवस्था में सिकंदराराऊ थाने पहुंचकर बताया कि वह और उसका पुत्र अपने खेत पर पानी लगाने जा रहे थे वहां जाकर देखा कि गांव के ही चार-पांच दबंग ट्रैक्टर द्वारा उनकी धान की खेत में खड़ी फसल को जोत रहे थे। जब उसके पुत्र ने फसल को जोतने का विरोध किया तो दबंगों के द्वारा लाठी डंडा फरसा से हमला कर पुत्र को गंभीर रूप से घायल कर दिया। जब वह स्वयं पुत्र को बचाने गया तो उस पर भी लाठी डंडों से बार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। दोनों की निकली पुकार को सुन आसपास खेतों में कम कर रहे ग्रामीण और अन्य लोग पहुंचे तो दबंग जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। पुलिस के द्वारा पीड़ितों की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर दोनों घायलों को उपचार के लिए तत्काल अस्पताल भिजवाया गया। जहां डॉक्टरों के द्वारा दोनों का उपचार किया गया है। रिपोर्ट के आधार पर सिकंदराराऊ पुलिस मामले की जांच पड़ताल और आवश्यक कानूनी कार्रवाई में जुट गई है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…