हिप्र के सुंदरनगर में एचआरटीसी की बस दुर्घटनाग्रस्त, 13 घायल…

हिप्र के सुंदरनगर में एचआरटीसी की बस दुर्घटनाग्रस्त, 13 घायल…

शिमला, 12 अगस्त । हिमाचल प्रदेश में आज सुबह मंडी जिला के सुंदरनगर से राजधानी शिमला आ रही हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की बस सुंदरनगर उपमंडल के कांगू-डैहर संपर्क मार्ग पर सड़क धंसने से पलटकर 50 फीट नीचे मिट्टी में फंस गईं। गनीमत यह रही कि बस खाई में नहीं पलटी। हादसे में चालक-परिचालक सहित सभी 13 लोगों को मामूली चोट आई है। इनमें पांच को मेडिकल कॉलेज नेरचौक रेफर किया गया है।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासन की टीमों ने पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने बताया कि सवारियों को हल्की चोटें आई हैं। इस हादसे को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है। उल्लेखनीय है कि गत दिवस चंबा जिला के तीसा में एक जीप के खाई में गिरने से छह पुलिस जवानों सहित सात लोगों की मौत हो गई थी। राज्य में बीती रात से हो रही बारिश से कई जगह भूस्खलन हुआ है। राज्य में भूस्खलन से 300 से अधिक सड़कें बंद हैं। मौसम विज्ञान विभाग ने अगले दो दिन राज्य के मैदानी और मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…