रुपया शुरुआती कारोबार में आठ पैसे टूटकर 82.74 प्रति डॉलर पर…

रुपया शुरुआती कारोबार में आठ पैसे टूटकर 82.74 प्रति डॉलर पर…

मुंबई, 11 अगस्त। अन्य विदेशी मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर के मजबूत रुख के चलते शुक्रवार को रुपया शुरुआती कोरोबार में आठ पैसे टूटकर 82.74 प्रति डॉलर पर आ गया।

विशेषज्ञों ने बताया कि घरेलू बाजार के कमजोर रुख और कच्चे तेल के दाम के 87 डॉलर प्रति बैरल के आसपास पहुंचने से रुपये की धारणा पर असर पड़ा।

भारतीय रिजर्व बैंक ने बृहस्पतिवार को अपनी द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा में रेपो दर को अपरिवर्तित रखने का फैसला किया, हालांकि खाद्य पदार्थों की कीमतों से मुद्रास्फीति बढ़ने पर कड़ी नीति का संकेत दिया।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 82.75 पर खुला और फिर 82.73 से 82.76 के दायरे में घूमा। इसके बाद 82.74 प्रति डॉलर के भाव पर पहुंच गया। यह पिछले बंद स्तर की तुलना में आठ पैसे की गिरावट है।

रुपया बृहस्पतिवार को डॉलर के मुकाबले 82.66 पर बंद हुआ था।

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.05 प्रतिशत बढ़कर 102.57 पर पहुंच गया।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.02 प्रतिशत गिरकर 86.38 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…