लेंटर गिरने से एक गाय व दो बछड़ों की मौत…
हाथरस-। भीषण गर्मी से जहां लोग हाल बेहाल हैं और बारिश से राहत पाने का इंतजार कर रहे हैं वहीं थोड़ी सी ही बारिश होने पर लोगों के लिए समस्याएं भी खड़ी हो रही है और बारिश होने के बाद बीती रात्रि को थाना चंदपा क्षेत्र के गांव तेहरा में तेज बारिश के चलते लेंटर गिरने से उसके मलबे में दो गाय और दो बछड़े दब गए। जिससे एक गाय और दो बछडों की दर्दनाक मौत हो गई। ग्रामीणों की मदद से लेंटर में दबे हुए बछड़े व गायों को निकाला गया।
थाना चंदपा क्षेत्र के गांव तेहरा निवासी वंटू पुत्र बिन्ना के घेरे में दो गाय और दो बछड़े बंधे हुए थे। बीती देर रात्रि को तेज बारिश के चलते मकान का लेंटर भरभरा कर गिर पड़ा। जिससे घेर में बंधे दो गाय व दो बछड़े लेंटर के मलबे के नीचे दब गए। लेंटर के गिरने की आवाज सुनकर आस पड़ोसी घटना स्थल की ओर दौड़ पडे और मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने गायों व बछड़ों को निकाला लेकिन तब तक मलबे के नीचे दबकर एक गाय और दो बछड़ों की मौत हो गई।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…