पीआरडी जवान का मिला सुसाइड नोट…
हाथरस- । थाना हाथरस गेट क्षेत्र के तमनागढ़ी में कल फांसी पर लटक कर आत्महत्या करने वाले पीआरडी जवान रविंद्र के पास से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है। पुलिस सुसाइड नोट की जांच कर रही है।
बताया जाता है इस सुसाइड नोट में उसने लिखा है कि मैं पीआरडी में नौकरी करता हूं। मुझे 395 रुपए रोजाना मिलते हैं। मेरे पास दो लड़के, मेरी बीवी और मां साथ रहते हैं जिनका खर्चा मैं चलाता हूं। मुझे 24 या 25 तारीख को तनखाह मिल पाती है। इसलिए मैं घर का खर्च नहीं चला पाता था। मैं अपने घर का खर्च, बच्चों की फीस का खर्चा नहीं चला पा रहा हूं। इसलिए मजबूरी में आत्महत्या कर रहा हूं। उसका यह सुसाइड नोट पोस्टमार्टम के बाद शव के घर पहुंचने पर उसके पास से परिजनों को मिला। रविंद्र के मामा श्यामवीर सिंह ने बताया कि रविंद्र आर्थिक रूप से काफी परेशान था और इसलिए काफी दुखी रहता था। उसने अपने मरने से पहले यह सुसाइड नोट भी छोड़ा है। यहां यह तथ्य उल्लेखनीय है कि रविंद्र कुछ समय से अकेला रहता था और उसकी पत्नी और बच्चे भी उसके पास नहीं रहते थे। इसी वजह से उसने यह कदम उठाया।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…