सिलेंडर से भरे टेंपो ने महिला को रौंदाः दर्दनाक मौत…
सादाबाद-। कोतवाली क्षेत्र के गांव सलेमपुर के पास आज दोपहर एक मैजिक टेंपो गाड़ी से कुचल कर एक महिला की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद ग्रामीणों ने परिचालक सहित गाड़ी को पकड़ लिया जबकि उसका चालक वहां से भाग गया। ग्रामीणों ने परिचालक को गाड़ी सहित पुलिस को सौंप दिया।
कोतवाली क्षेत्र के गांव सलेमपुर में एक मैजिक टेंपो सिलेंडरों से भरा हुआ गया था। यह टेंपो जब वापस लौटकर सादाबाद जा रहा था तभी गांव की 52 वर्षीय उर्मिला देवी पत्नी रामसेवक घर के बाहर कूड़ा डाल कर वापस लौट रही थी। इसी दौरान टेंपो ने उसे कुचल दिया। उर्मिला देवी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ लग गई। इसी बीच टेंपो चालाक टेंपो को छोड़कर वहां से भाग गया। ग्रामीणों ने परिचालक को टेंपो सहित पकड़ लिया।
इधर कुछ लोग आनन-फानन में उर्मिला देवी को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सादाबाद में लेकर आए लेकिन वहां उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद मृतका के घर पर कोहराम मच गया। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मृतका के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…