आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के दफ्तर में लगी आग, कई उपकरण और फर्नीचर जले…
लखनऊ, 04 अगस्त । लखनऊ स्थित उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के दफ्तर में शुक्रवार सुबह आग लग गई। इस घटना में कार्यालय में रखे कई उपकरण, फर्नीचर और कंप्यूटर जल गए।
घटना की जांच के लिए सात सदस्यीय समिति गठित की गई है।
प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी राम केवल ने इस घटना के सिलसिले में राजस्व विभाग को दी गई जानकारी में बताया कि लखनऊ के विभूति खंड के पिकप भवन में स्थित उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के दफ्तर में शुक्रवार सुबह करीब साढ़े छह बजे शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई।
अधिकारी के मुताबिक, इस घटना में कार्यालय में मौजूद कई उपकरण, कुर्सी, मेज, एयर कंडीशनर, टेलीविजन और कुछ कंप्यूटर जल गए। उन्होंने बताया कि अग्निशमन दल की मदद से आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया, जिससे कार्यालय की कई फइलें और ज्यादातर कंप्यूटर बच गए।
अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी के अनुसार, कार्यालय में लगी आग के कारणों की जांच के लिए सात सदस्यीय समिति गठित की गई है। उन्होंने बताया कि आग से कार्यालय में रखी जिन चीजों को नुकसान पहुंचा है, उनकी सूची तैयार की जा रही है और उसी के आधार पर क्षति का आकलन किया जाएगा।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…