ऑस्ट्रेलियन ओपन: आसान जीत के साथ क्वार्टरफाइनल में पहुंचे सिंधु, श्रीकांत…
सिडनी, 03 अगस्त । भारत की दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पी.वी. सिंधु और पूर्व विश्व नंबर 1 किदांबी श्रीकांत ने ऑस्ट्रेलियन ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। सिंधु, जिन्होंने 2016 में रियो ओलंपिक खेलों में रजत पदक और 2020 टोक्यो में कांस्य पदक जीता था ने हमवतन आकर्षी कश्यप को 29 मिनट तक चले मुकाबले में 21-14, 21-10 से हराया।
आकर्षी के साथ सिंधु की यह पहली भिड़ंत थी और अधिक अनुभवी खिलाड़ी सिंधु ने पूरे मैच में बढ़त बनाए रखी और एक आरामदायक जीत दर्ज की। प्रतियोगिता में पांचवीं वरीयता प्राप्त सिंधु का अगला मुकाबला मलेशिया की चौथी वरीयता प्राप्त बेइवेन झांग से होगा, जिन्होंने हुआंग यू-हसुन के खिलाफ 19-21, 21-10, 21-12 से जीत दर्ज कर अंतिम-आठ चरण में प्रवेश किया।
वहीं, श्रीकांत ने बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर सुपर 500 इवेंट में क्वेसेंटर के कोर्ट 3 में दूसरे दौर के मैच में चीनी ताइपे के सु ली यांग को 21-10, 21-17 से शिकस्त दी। पहले दौर में जापान के केंटा निशिमोटो को 21-18, 21-7 से हराने वाले श्रीकांत का क्वार्टर फाइनल में मुकाबला भारत के प्रियांशु राजावत और चीनी ताइपे के वांग त्ज़ु वेई के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…