बंगलादेश में डेंगू मरीजों की संख्या 57,127 हुई, अब तक 273 लोगों की मौत…

बंगलादेश में डेंगू मरीजों की संख्या 57,127 हुई, अब तक 273 लोगों की मौत…

ढाका, 03 अगस्त । बंगलादेश में डेंगू के 2,711 नए मामले सामने आए हैं और 12 मरीजों की हुयी है। इसके साथ ही डेंगू मरीजों की संख्या 57,127 तथा इस साल जनवरी से अब तक इसके कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 273 हो गयी है।
स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशालय ने बुधवार को बताया कि 2638 मरीजों के साथ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 47,529 हो गयी है। बंगलादेश में पिछले महीने इस संक्रमण के सबसे ज्यादा 43,854 नए मामले सामने आए थे तथा 204 मरीजों ने जान गंवाई थी।
बंगलादेश में जून से सितंबर तक बरसात के मौसम में डेंगू के मामले सामने आते हैं। इस दौरान यहां मच्छरों से उत्पन्न होने वाली इस बीमारी का अधिक खतरा रहता है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…