वैश्विक दबाव के कारण गिरा घरेलू शेयर बाजार…
नई दिल्ली, 02 अगस्त । ग्लोबल मार्केट में बने दबाव का असर आज घरेलू शेयर बाजार पर भी नजर आ रहा है। आज के कारोबार की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई। जैसे-जैसे कारोबार आगे बढ़ा, वैसे वैसे बिकवाली का दबाव भी बढ़ता गया, जिसकी वजह से बाजार में लगातार गिरावट बढ़ती चली गई।
खरीदारों ने बीच-बीच में लिवाली करके बाजार को सहारा देने की कोशिश भी की, इसके बावजूद शेयर बाजार में गिरावट जारी रही। पहले एक घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.60 प्रतिशत और निफ्टी 0.61 प्रतिशत की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे थे।
शुरुआती एक घंटे का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से डिवीज लेबोरेट्रीज, अडाणी इंटरप्राइजेज, एशियन पेंट्स, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन और अडाणी पोर्ट्स के शेयर 0.70 प्रतिशत से लेकर 0.22 प्रतिशत तक की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर टाटा स्टील, हीरो मोटोकॉर्प, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, एनटीपीसी और टाटा मोटर्स के शेयर 2.15 प्रतिशत से लेकर 1.46 प्रतिशत तक की कमजोरी के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे।
स्टॉक एक्सचेंज में फिलहाल 1,945 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही है। इनमें से 1,050 शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। दूसरी ओर 895 शेयर बिकवाली के दबाव की वजह से लाल निशान में बने हुए हैं। इसी तरह निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 6 शेयर हरे निशान में और 44 शेयर लाल निशान में बने हुए हैं। जबकि सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 5 शेयर बढ़त के साथ और 25 शेयर गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे हैं।
बीएसई का सेंसेक्स आज 394.90 अंक की कमजोरी के साथ 66,064.41 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार शुरू होते ही बाजार में बिकवाली का दबाव बन गया, जिसकी वजह से ये सूचकांक लगातार लुढ़कता चला गया। हालांकि खरीदारों ने यदा-कदा लिवाली करके बाजार को सहारा देने की कोशिश की, लेकिन बिकवाली के दबाव की वजह से इस सूचकांक की गिरावट जारी रही। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 400.55 अंक टूट कर 66,058.76 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 78.15 अंक की गिरावट के साथ 19,655.40 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार में जारी बिकवाली की वजह से ये सूचकांक भी लगातार नीचे गिरता गया। पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 120.10 अंक की कमजोरी के साथ 19,613.45 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच प्री ओपनिंग सेशन में घरेलू शेयर बाजार ने गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। बीएसई का सेंसेक्स 303.84 अंक यानी 0.46 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 66,155.47 अंक के स्तर पर था। जबकि एनएसई का निफ्टी 20.15 अंक यानी 0.10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 19,713.40 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
इसके पहले पिछले कारोबारी दिन मंगलवार को सेंसेक्स 68.36 अंक यानी 0.10 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 66,459.31 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। इसी तरह निफ्टी ने 20.25 अंक की गिरावट के साथ 19,733.55 अंक के स्तर पर मंगलवार के कारोबार का अंत किया था।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…