पानी भरने को लेकर महिलाओं के बीच हुआ विवाद, एक की मौत…

पानी भरने को लेकर महिलाओं के बीच हुआ विवाद, एक की मौत…

भिण्ड, 01 अगस्त । मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले में पानी भरने को लेकर महिलाओं के बीच हुए विवाद के दौरान मारपीट में गंभीर रूप से घायल एक महिला की मौत हो गई।

सूत्रों ने बताया कि गोरमी थाना क्षेत्र के कोट परोसा गांव में चार दिन पूर्व प्रीती बघेल और ममता बघेल का नहनी से पानी भरने को लेकर विवाद हो गया, जिसमें दोनों ने नहनी के साथ मारपीट की, जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गई और जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान मौत हो गई है। पुलिस ने बताया कि ममता और प्रीती बघेल के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया जाएगा।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…