एक फोन में चलाएं दो वॉट्सऐप अकाउंट, आसान है ट्रिक…
वॉट्सऐप पर जल्द ही एक ऐसा फीचर आने वाला है जिसके जरिए आप एक ही वॉट्सऐप अकाउंट को एक से ज्यादा डिवाइस पर चला पाएंगे। हालांकि फिलहाल कंपनी इस फीचर को टेस्ट कर रही है, जिसे आने में थोड़ा समय लग सकता है। वहीं, ड्यूल सिम स्मार्टफोन के दौर में बहुत सारे यूजर्स हैं जो अपने फोन पर दोनों सिम के लिए अलग-अलग वॉट्सऐप अकाउंट चलाना चाहते हैं। आज हम ऐसे ही यूजर्स के लिए एक ट्रिक ले आए हैं। इसके जरिए आप एक ही फोन पर दो अलग-अलग वॉट्सऐप अकाउंट एक साथ चला सकते हैं।
फोन में पहले से आता है फीचरइस ट्रिक के लिए आपके अपने स्मार्टफोन के ही एक फीचर का इस्तेमाल करना होगा। बता दें कि शाओमी, सैमसंग, वीवो, ओप्पो, हुवावे और ऑनर जैसे स्मार्टफोन में ड्यूल एप्स या ड्यूल मोड नाम का फीचर आता है। यह अलग-अलग फोन में अलग नामों से दिया गया है। इसके जरिए आप एक ही चैटिंग ऐप पर दो अकाउंट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। जिन फोन में यह ऐप मौजूद नहीं है वे वॉट्सऐप क्लोन ऐप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
किस फोन में किस नाम से
शिओमी – स्मार्टफोन में सेटिंग्स में जाएं। यहां आपको ड्यूल एप्स का ऑप्शन मिल जाएगा।
सैमसंग – सैमसंग में यह फीचर ड्यूल मैसेंजर नाम से मिलता है। फोन की सेटिंग्स में जाकर अडवांस फीचर ऑप्शन में जाएं, यहां आपको यह फीचर मिलेगा।
ओप्पो – ओप्पो में इस फीचर को क्लोन एप्स के नाम दिया जाता है। इसे सेटिंग्स में जाकर ऐक्सेस किया जा सकता है।
विवो – वीवो में यह फीचर एप क्लोन के नाम से मिलेगा। इसे सेटिंग्स में जाकर ऐक्सेस कर सकते हैं।
आसुस – आसुस स्मार्टफोन में सेटिंग्स में जाएं। यहां आपको ट्विन एप्स का ऑप्शन मिल जाएगा।
हुअवेइ एंड हॉनर – इन दोनों फोन में यह फीचर एप ट्विन के नाम से मिलेगा। इसे सेटिंग्स में जाकर ऐक्सेसर कर सकते हैं।
ऐसे चलाएं एक फोन में दो वॉट्सऐप
अपने फोन की ड्यूल ऐप्स सेटिंग्स को ओपन करें।
जिस ऐप का क्लोन बनाना है उसे सिलेक्ट करें। (यहां आपको वॉट्सऐप सिलेक्ट करना है)
प्रोसेसर पूरा होने का इंतजार करें।
अब आपकी होम स्क्रीन पर एक नया वॉट्सऐप लोगो आ जाएगा। इसपर टैप करें।
अब इसमें दूसरे नंबर से लॉगिन करके इस्तेमाल कर लें।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…