रितेश पांडे के गाना ‘आज जेल होई काल्ह बेल होई’ को मिले 100 मिलियन से ज्यादा व्यूज…
मुंबई, 27 जुलाई । भोजपुरी सिनेमा के जानेमाने अभिनेता-गायक रितेश पांडे के गाना ‘आज जेल होई काल्ह बेल होई’ को 100 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गये हैं।
‘आज जेल होई काल्ह बेल होई’ गाना को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल चैनल से रिलीज किया गया था। रिलीज होने के बाद से ही यह गाने लोगों को पसंद आ रहा था। इस गाने ने 100 करोड़ व्यूज का जादुई आंकड़ा पार कर लिया हैं, वही गाने को 7.9लाख से ज्यादा लाइक्स भी मिल चुके हैं।रितेश पांडे के साथ इस गाने में पल्लवी गिरी का लेडी सिंघम लुक दिखाई दे रहा है।
इस गाने को लेकर निर्माता रत्नाकर कुमार ने कहा कि रितेश पांडे के गाने को देखकर ऐसा लगता है मानो एक बार से रोबिन हुड लौट आया हो। गाने को लेकर हमारी जो उम्मीदें थी। उन पर गाना पूरा खरा उतरा है। आज ये गाना देश हर जगह पर सुनाई दे रहा है। इस गाने को इतना प्यार देने के लिए जनता जनार्दन बहुत बहुत धन्यवाद। वही रितेश ने कहा कि यह गाना मेरी दिल के बहुत करीब है। जब यह गाना शूट हो रहा था तभी लगा था कि ये बहुत बड़ा हिट सांग होने वाला है।इसके लिए सभी का शुक्रिया।
‘आज जेल होई काल्ह बेल होई’ गाने को रितेश पांडे ने गाया है और वीडियो को रितेश पाडे एवं पल्लवी गिरी पर फिल्माया गया है। गाने के बोल मंजी मीत ने लिखे हैं और संगीत आशीष वर्मा का है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…