प्रियंका सिंह और माही श्रीवास्तव का नया गाना ‘हरी हरी चुड़िया’ रिलीज…

प्रियंका सिंह और माही श्रीवास्तव का नया गाना ‘हरी हरी चुड़िया’ रिलीज…

मुंबई, 27 जुलाई । गायिका प्रियंका सिंह और अभिनेत्री माही श्रीवास्तव का नया गाना ‘हरी हरी चुड़िया’ रिलीज हो गया है।

बोल बम गीत ‘हरी हरी चुड़िया’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है। गाने के वीडियो में दिखाया गया है कि एक कांवरिया देवघर में भोले बाबा को जल चढ़ाने के लिए जाने की तैयारी कर रहा है तो उसकी पत्नी अपने श्रृंगार की सारी चीजें देवघर बाबा धाम से लेकर आने की बात कहती है। वह कहती है कि ‘जा तारा धाम करे बैजू नगरिया, काँवर सजाके घर से… हरियर हरियर चुड़िया सईया, ले अइहा देवघर से…

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत भोजपुरी बोल बम गीत के प्रोड्यूसर रत्नाकर कुमार हैं। गीतकार संतोष उत्पाती, संगीतकार विनीत शाह अनुपम, वीडियो निर्देशक विज़ेल, कोरियोग्राफर गोल्डी जयसवाल, डीओपी राजन वर्मा, कम्पोजर प्रियंका सिंह हैं। इस गाने का म्यूजिक राईट्स वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…