ग़दर-2′ का ट्रेलर लॉन्च, सनी देओल बोले- भारत और पाकिस्तान दोनों देशों में शांतिपूर्ण लोग…

ग़दर-2′ का ट्रेलर लॉन्च, सनी देओल बोले- भारत और पाकिस्तान दोनों देशों में शांतिपूर्ण लोग…

मुंबई, 27 जुलाई । एक्टर सनी देओल और एक्ट्रेस अमीषा पटेल की फिल्म ‘गदर-2’ का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है। इस फिल्म का ट्रेलर और इसमें बोले गए डायलॉग सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में हैं। फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में भाजपा सांसद और अभिनेता सनी देओल ने भी भारत-पाकिस्तान संबंधों पर टिप्पणी की।

सनी देओल ने कहा, “भारत और पाकिस्तान दोनों देशों में शांतिपूर्ण लोग हैं। राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप से दोनों देशों में नफरत पैदा होती है। दोनों देशों की जनता झगड़ा नहीं चाहती, क्योंकि आख़िरकार सब एक ही मिट्टी से बने हैं। ये सारी चीजें आपको इस बार ‘गदर-2’ में देखने को मिलेंगी। कुछ भी देने या लेने का कोई सवाल ही नहीं है, क्योंकि यह मानवता का सवाल है।

‘गदर-2’ के ट्रेलर को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करेगी। यह फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में आएगी। इसी दिन अक्षय कुमार की ओह माय गॉड सीक्वल ‘ओएमजी-2’ रिलीज होगी।

‘गदर’ की तरह ही ‘गदर-2’ की थीम भी भारत-पाकिस्तान पर आधारित है। ‘गदर-2’ की कहानी की बात करें तो इसमें सनी देओल अपने बेटे जीनत के लिए पाकिस्तान से लड़ते नजर आएंगे। पहली गदर में दोनों देशों के बंटवारे का दर्द और नफरत दिखाया गया था। इस बार तारा सिंह, सकीना और उनके बेटे जीत की कहानी देखने को मिलेगी।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…