ग्लोबल मार्केट से मजबूती के संकेत, एशिया में मिलाजुला कारोबार…

ग्लोबल मार्केट से मजबूती के संकेत, एशिया में मिलाजुला कारोबार…

यूएस फेड के फैसले के पहले निवेशक सतर्क

नई दिल्ली, 26 जुलाई । ग्लोबल मार्केट से आज मजबूती के संकेत मिल रहे हैं। पिछले सत्र के कारोबार के दौरान अमेरिकी बाजार मामूली बढ़त के साथ बंद होने में सफल रहा था। दूसरी ओर यूरोपियन बाजार मिलाजुला कारोबार करके सपाट स्तर पर बंद हुआ था। एशियाई बाजारों में भी आज मिलाजुला कारोबार होता नजर आ रहा है।

पिछले कारोबारी सत्र के दौरान वॉल स्ट्रीट में आमतौर पर बढ़त की स्थिति बनी रही। अमेरिकी बाजार के तीनों सूचकांक तेजी के साथ बंद हुए। डाऊ जोंस 0.08 प्रतिशत की मामूली उछाल के साथ 35,438.07 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह एसएंडपी 500 इंडेक्स ने 0.28 प्रतिशत की तेजी के साथ 4,567.46 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार के अंत किया। इसके अलावा नैस्डेक 85.69 अंक यानी 0.61 प्रतिशत मजबूत होकर 14,144.55 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

जानकारों के मुताबिक वॉल स्ट्रीट के निवेशकों की नजर ब्याज दरों पर आज आने वाले अमेरिकी फेडरल रिजर्व (यूएस फेड) के फैसले पर टिकी हुई है। माना जा रहा है कि आज एक बार फिर अमेरिकी फेडरल रिजर्व ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर सकता है। मार्च 2022 के बाद से अभी तक अमेरिका में 10 बार ब्याज दरों में बढ़ोतरी की जा चुकी है। अगर आज भी ब्याज दरों में बढ़ोतरी होने का फैसला होता है, तो ये 11वीं बार की बढ़ोतरी होगी। जानकारों का मानना है कि ब्याज दरों में बढ़ोतरी के हिसाब से ही वॉल स्ट्रीट के कारोबार का रुख तय होगा।

यूरोपीय बाजार पिछले कारोबारी सत्र के दौरान मिलाजुला कारोबार करके बंद हुए। एफटीएसई इंडेक्स 0.17 प्रतिशत की तेजी के साथ 7,691.80 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह डीएएक्स इंडेक्स ने 0.13 प्रतिशत की बढ़त के साथ 16,211.59 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। दूसरी ओर सीएसी इंडेक्स 0.16 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 7,415.45 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

एशियाई बाजारों में भी आज मिलाजुला कारोबार होता नजर आ रहा है। एशिया के 9 बाजारों में से 4 के सूचकांक बढ़त के साथ हरे निशान में और 5 के सूचकांक गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। गिफ्ट निफ्टी 0.18 प्रतिशत की तेजी के साथ 19,761 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 0.81 प्रतिशत उछलकर 3,312.90 अंक तक पहुंच चुका है। इसके अलावा निक्केई इंडेक्स 0.03 प्रतिशत की मामूली तेजी के साथ 32,692.89 अंक के स्तर पर और जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 0.08 प्रतिशत की बढ़त के साथ 6,922.90 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।

दूसरी ओर हैंग सेंग इंडेक्स 154.19 अंक यानी 0.79 प्रतिशत की गिरावट के साथ 19,280.21 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह कोस्पी इंडेक्स अभी तक के कारोबार में 0.62 प्रतिशत टूट कर 2,620.04 अंक के स्तर तक पहुंच चुका है। इसके अलावा शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.35 प्रतिशत कमजोर होकर 3,220.23 अंक के स्तर पर, सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.14 प्रतिशत गिर कर 1,524.09 अंक के स्तर पर और ताइवान वेटेड इंडेक्स 0.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,196.83 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…