महाराष्ट्र : बुलढाणा के घाट खंड में बस पलटने से 10 यात्री घायल…
मुंबई, 25 जुलाई । महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले के घाट खंड में मंगलवार सुबह राज्य परिवहन निगम की एक बस पलट गई, जिससे उसमें सवार कम से कम 10 यात्री घायल हो गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि घटना सुबह करीब पौने दस बजे हुई, जब बस 56 यात्रियों को लेकर बुलढाणा से मल्कापुर की ओर जा रही थी।
अधिकारी के मुताबिक, बस जब पर्वतीय राजूर घाट खंड से गुजर रही थी, तभी इसका ब्रेक फेल हो गया और वाहन पलट गया।
उन्होंने बताया कि घटना में कम से कम 10 यात्री घायल हुए हैं।
अधिकारी के अनुसार, सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। दुर्घटनाग्रस्त बस महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) की थी।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…