मणिपुर मुद्दे पर लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित…

मणिपुर मुद्दे पर लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित…

नई दिल्ली, 25 जुलाई । लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही मंगलवार को भी मणिपुर मुद्दे पर चर्चा की मांग के साथ विपक्ष के शोर-शराबे के चलते स्थगित हो गई। लोकसभा दोपहर 2 बजे तक और राज्यसभा दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित की गई।

लोकसभा की कार्यवाही की शुरुआत में प्रश्नकाल पर चर्चा प्रारंभ की गई। इस दौरान विपक्ष की ओर से हंगामा किया गया। अध्यक्ष ने विपक्षी सदस्यों से सदन चलने देने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि प्रश्नकाल महत्वपूर्ण होता है और इसे चलने देना चाहिए। हंगामे को बढ़ता देख कार्यवाही को 2:00 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।

दूसरी ओर राज्यसभा में सभा पटल पर पेपर रखे जाने की प्रक्रिया पूरी की गई। इस दौरान सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि उन्हें नियम 267 के तहत मणिपुर मुद्दे पर चर्चा के नोटिस मिले हैं। सरकार पहले ही इस पर चर्चा कराने को राजी है। साथ ही उन्होंने कहा कि राजस्थान और छत्तीसगढ़ में महिलाओं के खिलाफ अपराधों पर भी चर्चा के नोटिस प्राप्त हुए हैं। सदन के नेता पीयूष गोयल ने कहा कि उनका मानना है कि देशभर में महिलाओं के खिलाफ हो रहे अत्याचारों पर सदन को चर्चा करनी चाहिए। इसका राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए। मणिपुर के साथ ही राजस्थान, छत्तीसगढ़ के मुद्दे पर भी प्राप्त नोटिस पर शॉर्ट डिस्कशन होना चाहिए।

कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने कहा कि नियम 267 के तहत चर्चा के प्राप्त हुए 51 नोटिसों पर प्राथमिकता के आधार पर चर्चा की जानी चाहिए। इसी बीच हंगामा जारी रहने पर कार्यवाही को 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…