चीन के विदेश मंत्री एक माह से लापता, शासन में बड़े बदलाव के आसार…

चीन के विदेश मंत्री एक माह से लापता, शासन में बड़े बदलाव के आसार…

बीजिंग, 24 जुलाई । चीन के विदेश मंत्री किन गैंग करीब एक माह से लापता हैं। उनके इस तरह लापता होने से चर्चाओं का बाजार गर्म है। इस कारण जल्द ही चीनी शासन में बड़े बदलाव के आसार हैं।

जानकारी के मुताबिक चीन के विदेश मंत्री किन गैंग (57 वर्ष) पिछले एक महीने से लापता हैं। उन्हें एक महीने से सार्वजनिक रूप से नहीं देखा गया है। वह अपने तय कार्यक्रमों में विदेशी नेताओं से नहीं मिल रहे हैं। चीन का विदेश मंत्रालय भी उनके बारे कुछ भी बताने को तैयार नहीं है। इसके चलते चीन में अटकलों का दौर तेज हो गया है। कुछ लोगों का मानना है कि चीन के विदेश मंत्री को एक टीवी एंकर के साथ अफेयर महंगा पड़ गया। वहीं, कुछ लोग तो यहां तक कह रहे हैं कि किन गैंग लगातार लोकप्रिय हो रहे थे। ऐसे में उनकी लोकप्रियता के कारण चीनी राष्ट्रपति ही उनके दुश्मन बन गए हैं।

चीनी विदेश मंत्री के अचानक लापता होने और तमाम तरह के अटकलों के बीच एक बार फिर से चीनी शासन में बड़े फेरबदल की आशंका है। किन को संयुक्त राज्य अमेरिका में राजदूत के रूप में एक संक्षिप्त कार्यकाल के बाद बीते वर्ष दिसंबर में विदेश मंत्री के रूप में पदोन्नत किया गया था।

विदेश मंत्री के रूप में किन ने अमेरिका के ऊपर छोड़े गए संदिग्ध चीनी जासूसी गुब्बारे के मुद्दे पर वाशिंगटन को कड़ी फटकार लगाई थी। इसके बाद दोनों देशों के बीच संबंधों में काफी खटास आ गई थी। उन्होंने दोनों पक्षों के बीच खराब संबंधों को सुधारने और बातचीत बहाल करने के प्रयासों में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इसमें जून के मध्य में अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन की बीजिंग यात्रा के दौरान मुलाकात शामिल है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…