अमेरिकी अलास्का एयरलाइंस के विमान में खराबी आने के कारण दो बार उतरा…

अमेरिकी अलास्का एयरलाइंस के विमान में खराबी आने के कारण दो बार उतरा…

सैन फ्रांसिस्को, 22 जुलाई । अमेरिकी लॉस एंजिल्स से सिएटल जाने वाली अलास्का एयरलाइंस की एक वाणिज्यिक उड़ान को गुरुवार दोपहर तकनीकी खराबी आने के कारण उडान को उत्तरी कैलिफोर्निया में डायवर्ट किया और सैक्रामेंटो अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विमान को उतारा गया। एयरलाइन अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
एंकरेज डेली न्यूज ने शुक्रवार को एक रिपोर्ट में कहा कि उड़ान एएस1219 ने सैक्रामेंटो से सिएटल के लिए उड़ान भरी, लेकिन फिर से तकनीकी खराबी होने के बाद विमान को एक बार फिर से सैक्रामेंटो उतरा गया। अधिकारियों ने बताया कि बोइंग 737-990 विमान को लॉस एंजिल्स अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से सिएटल-टैकोमा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे तक जाना था। यह विमान 2003 से अलास्का एयरलाइंस की सेवा में है।
अलास्का एयरलाइंस ने एक बयान में कहा, “चालक दल को तकनीकी खराबी का संकेतक मिलते ही और एसएमएफ (सैक्रामेंटो अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे) की ओर डाइवर्ट (मोड़ने) के लिए मानक प्रक्रियाओं का पालन किया गया। विमान के उतरने के बाद उसमें आयी खराबी को ठीक किया गया।”
फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट फ्लाइटरडार24 के अनुसार विमान के डाइवर्ट के बाद दोपहर करीब 2:15 बजे सैक्रामेंटो में उतारा। विमान को शाम करीब 5:30 बजे सैक्रामेंटो अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दूसरी बार उतरते हुए दिखाया गया। डाइवर्जन के दौरान विमान के उतरने समय किसी के हताहत की कोई सूचना नहीं है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…