मणिपुर हिंसा पर केन्द्र सरकार चुप्पी साधे हैं : बीआरएस…
हैदराबाद, 20 जुलाई । भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के कार्यकारी अध्यक्ष के.टी रामा राव (केटीआर) ने गुरुवार को आरोप लगाया कि केंद्र सरकार मणिपुर की भयावह हिंसा बिल्कुल चुप्पी साधकर देखे जा रही है।
केटीआर ने ट्वीट किया, ‘‘हम भारतीय तालिबान के खिलाफ भड़क रहे थे, जब वे बच्चों और महिलाओं का अपमान कर रहे थे। अब हमारे ही देश में, मणिपुर में मैतेई भीड़ का कुकी महिलाओं को नग्न घुमाया गया और उनका यौन उत्पीड़न किया गया है जो एक व्यथित और घृणित करने वाली घटना है। नये भारत में बर्बरता को कैसे सामान्य बना दिया गया है?”
उन्होंने आरोप लगाया कि इस भयावह हिंसा और कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो जाने पर भी केंद्र सरकार पूरी तरह से चुप्पी साधे हुए उन्हें देख रही है। केटीआर ने सवाल किया, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह आप कहां हैं, जब मणिपुर में सम्मान का हर टुकड़ा जल रहा है? मंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘कृपया अपना सारा समय और ऊर्जा मणिपुर को बचाने में लगाएं।”
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…