जेमिमा, हरमनप्रीत के अर्धशतक से भारत के आठ विकेट पर 228 रन…
मीरपुर, 19 जुलाई । जेमिमा रोड्रिग्स और कप्तान हरमनप्रीत कौर की विपरीत अंदाज में खेली अर्धशतकीय पारियों से भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बुधवार को यहां बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में आठ विकेट पर 228 रन बनाए।
जेमिमा ने 78 गेंद में नौ चौकों की मदद से 86 रन की पारी खेली जबकि हरमनप्रीत ने 88 गेंद में 52 रन की अपनी पारी में तीन चौके लगाए। सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (36) और हरलीन देओल (25) ने भी उपयोगी पारियां खेली। बांग्लादेश की कप्तान निगार सुल्ताना ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसी मैदान पर 16 जुलाई को कम स्कोर वाले पहले एकदिवसीय में डकवर्थ लुईस पद्धति के तहत 40 रन की शिकस्त झेलने वाली टीम में कप्तान हरमनप्रीत ने दो बदलाव किए। हरलीन देओल और मेघना सिंह को अनुषा बारेड्डी और पूजा वस्त्रकार की जगह मौका दिया गया।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…